डायट में स्काउट व गाइडों के लिए शुरू हुआ स्पेशल शिविर, आदर्श नागरिक बनने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण





भीमापार। सैदपुर नगर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में भारत स्काउट और गाइड के तहत स्काउट-गाइड के पांच दिवसीय स्पेशल इंट्रोडक्टरी कोर्स शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उपशिक्षा निदेशक उदयभान डीएलएड प्रशिक्षुओं को चरित्र निर्माण, अनुशासन एवं सुयोग्य नागरिक बनने की दिशा में स्काउट गाइड के महत्वपूर्ण योगदान की जानकारी दी। वरिष्ठ प्रवक्ता प्रभुराम चौहान ने कहा कि अनुशासन जीवन के हर क्षेत्र में अनिवार्य है। स्काउट-गाइड के ज़िला सहायक कमिश्नर अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि यह संस्था प्रशिक्षुओं का मनोवैज्ञानिक आधार पर विकास कर स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का उत्तरदायी नागरिक बनने में मदद करती है। बताया कि जिला सचिव एवं जिला शिक्षण कमिश्नर द्वारा नियुक्त प्रशिक्षकों द्वारा कक्षाओं का संचालन संस्था द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार किया जा रहा है। जिसमें स्वच्छता, ध्वज शिष्टाचार, गांठ एवं बंधन, वर्दी आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक, कार्यक्रम प्रभारी डॉ शाज़िया रशीदी, अभय चंद्रा, डॉ अर्चना सिंह, आलोक तिवारी, डॉ सर्वेश राय, राजवंत सिंह, डॉ मंज़र कमाल, राकेश कुमार, बृजेश कुमार, सुमन तिवारी, आलोक कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दरवाजा व ताला तोड़कर चोरों ने पैरामिलिट्री कैंटीन व कोरियर ऑफिस से उड़ाया सामान व नकदी, काजू खाकर वहीं पिया शराब
जीबी इंटरनेशनल स्कूल ने 8वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में दिखाया दम, दो दर्जन मेडल्स के साथ हासिल किया दूसरा स्थान >>