गाजीपुर में केशव मौर्य ने लगाई दहाड़, सपा, बसपा व कांग्रेस को साफ करने का दावा, मौसम खराब होने के चलते सड़क मार्ग से हुए रवाना





गाजीपुर। नगर निकाय चुनाव में जिले के सभी निकायों के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य गाजीपुर पहुंचे। दो बजे के तय के कार्यक्रम बीच वो करीब 3 घंटे की देरी से 5ः15 पर गाजीपुर पहुंचे। पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा। वहां जिलाध्यक्ष की अगुआई में उनका स्वागत किया गया। वहां से वो गांधी पार्क में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों का नाम लेकर उनके समर्थन में वोट देने की जनता से अपील की। कहा कि आप सभी खुद को सिर्फ कार्यकर्ता नहीं बल्कि प्रत्याशी समझकर भाजपा की जीत दर्ज कराएं। कहा कि प्रदेश में भाजपा की आंधी चल रही है। यूपी निकाय चुनाव में 100 फीसदी में 75 फीसदी वोट हमारा है और बाकी में बंटवारा है। उस बंटवारे मे भी 25 फीसदी हिस्सा हमारा है। कहा कि 13 मई को सपा, बसपा व कांग्रेस गई। इस दौरान मंच पर पहुंचने पर डिप्टी सीएम का बड़े माले से स्वागत किया गया। जहां प्रत्याशी सरिता अग्रवाल के साथ ही जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पूर्व विधायक सुभाष पासी, पूर्व मंत्री विजय मिश्र, पूर्व मंत्री संगीता बलवंत, पूर्व विधायक सुनीता सिंह, विनोद अग्रवाल आदि रहे। इसके पश्चात कार्यक्रम खत्म होने के बाद डिप्टी सीएम जाने को हुए तो मौसम खराब हो गया और तेज बारिश होने लगी। जिसके चलते हेलीकॉप्टर की बजाय उन्हें सड़क मार्ग से ही वाराणसी जाना पड़ा। अचानक हुए इस बदलाव से पुलिसकर्मियों की फजीहत हो गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार कर रहे कई भाजपा नेताओं को नोटिस, आरोपी में जिला मंत्री व मनोनीत सभासद तक शामिल
सूडान में बम, बारूद और लूटपाट के बीच खानपुर के राधेश्याम के वो 8 दिन, तिरंगे के ताकत की बदौलत हुई वतन वापसी >>