कोरोना काल में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर शातिर बाप-बेटे ने 4 लोगों से ऐंठ लिए साढ़े 22 लाख रूपए, अब जाकर दर्ज हुआ मुकदमा





गाजीपुर। जिले के सेवराई में रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पिता-पुत्र जालसाजों ने 4 लोगों से 22 लाख 53 हजार रूपए ऐंठ लिए और फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ितों को जब फर्जीवाड़े का पता चला तो उन्होंने पिता-पुत्र से रूपए मांगे और न मिलने पर उनके खिलाफ नामजद तहरीर दी। क्षेत्र के मनियां निवासी जमील खां पुत्र खलील ने अपने पुत्र अशरफ अली खां उर्फ बबलू के साथ मिलकर मनिया गांव निवासी मंजूर, अशरफ, एनम व अरशद को कोरोना काल में झांसा दिया कि उसके रिश्तेदार रेलवे में अधिकारी हैं और वो उनके जुगाड़ से नौकरी लगवा सकता है। इसके लिए उसने प्रति व्यक्ति 6 लाख रूपए देने की बात कही। जिस पर सभी ने कुल मिलाकर 22 लाख 53 हजार रूपए जुटाए और उन्हें कई किश्तों में दे दिए। शेष रूपयों को बाद में देने की बात कही। जब उन्होंने नौकरी की बात कही तो जालसाज पिता-पुत्र ने कोरोना काल का नाम देकर उन्हें टरकाया। काफी समय बीत जाने के बाद सभी को छले जाने का पता चला तो उन्होंने रूपए वापिस लेने के लिए पिता-पुत्र पर दबाव बनाया। जिसके बाद भी रूपए नहीं मिले तो अब जाकर उनके खिलाफ तहरीर दी है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा से बागी होकर निकाय चुनाव लड़ रहे जिले के 5 प्रत्याशियों को भाजपा ने 6 साल के लिए किया निलंबित
कुछ घंटों के अंदर ही सांसद से पूर्व सांसद बन गए अफजाल अंसारी, सचिवालय से आया पत्र >>