तहसीलदार से मिलकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सौंपा पत्रक, खानपुर एसओ पर लगाया आरोप





सैदपुर। बीते दिनों खानपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने के बाद भाकपा माले कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुए मुकदमे व कार्रवाई के बाद माले कार्यकर्ता तहसील में पहुंचे और पत्रक सौंपा। उन्होंने डीएम व एसपी को संबोधित पत्रक को तहसीलदार अभिषेक सिंह को सौंपा। कहा कि खानपुर थानाध्यक्ष ने सत्ता के दबाव में फर्जी मुकदमा दर्ज करके हमारे नेताओं को फंसाया और उनका उत्पीड़न किया गया। मांग किया कि उन पर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लिया जाए। भाकपा माले के ब्लॉक सचिव नंदकिशोर बिन्द ने बताया कि बीते 18 अप्रैल को उनके खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्यवाही करने के बाद खानपुर पुलिस ने सत्तासीन नेताओं के दबाव में आकर 2 दिन बाद पार्टी के जिला कमेटी के सदस्य व अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की राज्य कमेटी सदस्य सरोज यादव व उर्मिला देवी सहित अन्य कई कार्यकर्ताओं पर महामारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कहा कि इसके बाद से ही पुलिस लगातार हमारी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार करने और जेल भेजने की धमकी दे रही है। कहा कि हमने शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद पुलिस हमारा उत्पीड़न कर रही है। बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ़ की हत्या के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी का खानपुर में पुतला फूंका था। उसी समय पुलिसकर्मियों ने कईयों को गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में शांतिभंग की कार्रवाई करके छोड़ दिया था। जिसमें उन्हें जमानत मिल गई थी। इस मौके पर सरोज यादव, आजाद यादव, संजय विश्वकर्मा, सुमित्रा देवी, जोखू प्रसाद, रामकरन, कन्हैया बिन्द, किशन मौर्य, वंशराज, उषा देवी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जंगीपुर नपं के भाजपा कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मेलन, सरकार की योजनाओं के बारे में दी जानकारी
बेहद मुफलिसी में हुई हाईस्कूल में गाजीपुर टॉप करने वाली खुशी की पढ़ाई, पिता ने कहा- ‘नकलविहीन परीक्षा का पहली बार दिखा वास्तविक परिणाम’ >>