बाबा साहब की जयंती पर हुई गोष्ठी, कृतित्वों पर हुई चर्चा





जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज में बाबा साहब की जयंती के मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रो सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि बाबा साहब एक प्रतिभावान महामानव रहे। जिनके कारण समस्त वंचित समाज को उनके अधिकार प्राप्त हुए। उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत की संवैधानिक आजादी सिर्फ उनकी बदौलत ही प्राप्त हो सकी। वंचित समाज बाबा साहब का ऋणी है। इस मौके पर सर्वानंद, जागृति गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, हरिकेश यादव, श्रीराम, कुलदीप चौहान आदि रहे। इसी क्रम में क्षेत्र के साहबपुर, बारोडीह, बुढ़ानपुर, रामसिंहपुर, गौराखास, लालापुर, चौजा खास, जखनियां गोविंद, कौला जखनियां, अलीपुर मंदरा आदि गांवों में भी जयंती धूमधाम से मनाई गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अगरबत्ती जलाकर खाना खाने गया दुकानदार, पीछे से दुकान में लग गई आग, पूरी दुकान जलकर राख
पोल पर लाइन ठीक करते समय इन्वर्टर के करंट से गंभीर रूप से झुलसा लाइनमैन, आर्थिक सहयोग कर रहे लोग >>