भाजपा ने बूथ स्तर पर जिले भर में मनाई बाबा साहब की 132वीं जयंती





गाजीपुर। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयन्ती को भाजपा ने पूरे जिले में बूथ स्तर पर मनाया। इस दौरान छावनी लाइन स्थित जिला कार्यालय पर विचार गोष्ठी हुई। लोकसभा संयोजक कृष्णबिहारी राय ने कहा कि बाबा साहब सामाजिक समता और समरसता के प्रबल पक्षधर थे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा साहब की सोच और सपने को अक्षरशः पूर्ण कर रहे है। कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद समाज के अंतिम व्यक्ति की भी चिन्ता करता है और ये भी बाबा साहब की सोच थी। सुनील सिंह ने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि सामाजिक एकता और अखंडता के साथ प्रत्येक व्यक्ति को समान रुप से सम्मान, न्याय और अधिकार मिले। इसके पूर्व लंका स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर निवर्तमान नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सुरेश बिंद, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकान्त शर्मा, रासबिहारी राय, प्रमोद अग्रवाल, अर्जुन सेठ, राजन प्रजापति, श्रीप्रकाश केसरी, गोपाल राय, सुनील गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, अभिनव सिंह छोटू, मुरली कुशवाहा, काशी चौहान, हेमंत त्रिपाठी, अजय कुशवाहा, मंजय चौहान, निखिल राय, अनिल वर्मा, सुशील वर्मा, रामेश्वर तिवारी, सुधीर केशरी आदि रहे। संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तारों से निकली चिंगारी ने लील ली 7 बीघे गेहूं की फसल, आधे रास्ते से वापिस लौटी दमकल
देवकली के कई गांवों में मनाई गई अंबेडकर जयंती, पूर्व सांसद ने गिनाए योगदान >>