बन्द पड़े रेलवे क्रासिंग को खुलवाने या अंडरपास बनवाने के लिए डीआरएम से मिले भाजपा नेता, सौंपा पत्रक





सैदपुर। क्षेत्र के माहपुर स्थित बन्द हो चुके दक्षिणी रेलवे क्रासिंग 31C को खुलवाने या वहां अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर भाजपाई डीआरएम से मिले और पत्रक सौंपा। वाराणसी में भाजपा नेता मार्कण्डेय चौहान के नेतृत्व में डीआरएम से मिले। बताया कि क्रासिंग के बन्द होने से काफी समस्या होती है। बताया कि इस समय फसल कटाई का समय है। इसके अलावा छोटे छोटे बच्चों का स्कूल क्रासिंग के दूसरी तरफ है। इस क्रासिंग के बन्द होने से बच्चों को काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। साथ ही किसानों को भी काफी समस्या होती है। कहा कि लोगों को अस्पताल आदि जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि या तो वहां अंडर पास बनवाएं या क्रासिंग को फिर से शुरू कराया जाए। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ नेता अरुण सिंह, अखिलेश पांडे, पिंटू सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कृष्ण सुदामा महाविद्यालय में हुआ पत्रकार होली मिलन समारोह
तेज रफ्तार डम्फर के रौंदने से 6 साल के मासूम की दर्दनाक मौत, पिता संग साइकिल पर बैठ जा रहा था ननिहाल, हुआ चक्का जाम >>