शताब्दी न्यूज़ इफेक्ट : ड्यूटी से गायब रहकर भी उपस्थिति लगाने वाले शिक्षक को बीएसए ने किया निलंबित, प्रधानाध्यापक पर भी गाज





करण्डा। शताब्दी न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है। ड्यूटी से लापरवाही करने व उपस्थिति पंजिका में हेरफेर करने वाले सहायक शिक्षक के साथ ही उस स्कूल के प्रधानाध्यापक को आखिरकार बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने निलंबित कर दिया है। हालांकि प्रधानाध्यापक के निलंबन में वजह आम लोगों की उनके खिलाफ शिकायत रही। विशुनपुरा उपरवार प्राथमिक स्कूल पर सहायक शिक्षक के रूप में कुमार हर्ष तैनात थे। वहीं प्रधानाध्यापक पद पर विनोद पांडेय थे। इस बीच बीते दिनों कुमार हर्ष बिना किसी को जानकारी दिए 3 दिन तक स्कूल से गायब रहे और चौथे दिन पहुंचने पर बाकी के 3 दिनों के भी हस्ताक्षर कर दिए और फिर से स्कूल से चले गए। इस मामले की लिखित शिकायत प्रधानाध्यापक विनोद ने बीईओ से की थी। जिस पर शताब्दी न्यूज़ ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद बीएसए ने इसका संज्ञान लेते हुए कुमार हर्ष को तत्काल निलंबित करते हुए लखनचन्दपुर प्रावि से सम्बद्ध कर दिया है। वहीं प्रधानाध्यापक विनोद के खिलाफ भी ग्रामीण द्वारा किसी मामले में शिकायत की गई थी। जिस पर कड़ा रुख अपनाते हुए बीएसए ने विनोद पांडेय को भी तत्काल निलंबित कर दिया है। एक साथ प्रधानाध्यापक व शिक्षक के निलंबन के बाद महकमे में भी हड़कम्प मचा हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीएम और अडानी पर सम्बंध का आरोप लगाकर कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस, बीडीओ को सौंपा पत्रक
कई बड़े हेरोईन तस्करों के गैंग का भंडाफोड़ करने वाली जिले की पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम चल रहा गांजे का व्यापार, नहीं हो रही कार्रवाई >>