चैता मुकाबले में राकेश उत्पाती ने मचाया ऐसा उत्पात कि जमानियां विधायक उतर गए मैदान में, कही ये बात





दिलदारनगर। क्षेत्र के फूली गांव के मां कटारी देवी धाम पर रामनवमी के मौके पर वार्षिक मेला और चैता मुकाबले का आयोजन किया गया। जिसमें बक्सर के चितरंजन व्यास और बलिया के राकेश उत्पाती के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। जिसमें राकेश उत्पाती को समिति द्वारा विजयी घोषित कर प्रथम पुरस्कार दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह ने पुरस्कृत करते हुए राकेश की जमकर सराहना की। कहा कि चैता गायिकी भोजपुरी की बहुत ही पुरानी विधा है। पहले जब मनोरंजन का कोई साधन नहीं था तो पूर्वज दिनभर गेहूं की कटैया करके जब शाम को खाली होते थे तो वो चैता और लोरकी गाकर मनोरंजन करते थे। कहा कि आज विश्व के कई देशों में भोजपुरी बोली जाती है। जबकि कई देशों में तो व्यापक रूप से भोजपुरी भाषा प्रचलित है, लेकिन यह अफसोस की बात है कि भोजपुरी के इतना प्रचलित होने के बाद भी चैता गायिकी बिहार के कुछ हिस्सों और यूपी के वाराणसी तक ही पहुंच सका है। कहा कि हमें चैता, लोरकी जैसी विधाओं के गायकों को बढ़ावा देना चाहिए, जिससे यह प्राचीनतम विधा जीवित रह सके। कहा कि मां कटारी देवी धाम जमानियां विधानसभा का भविष्य में दूसरा कामाख्या धाम होने वाला है। क्योंकि कामाख्या धाम के बाद अगर रामनवमी के दिन मेले में सबसे ज्यादा कहीं भीड़ होती है तो यहीं होती है। मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज यादव व प्रबंधक अशोक यादव ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर जिपं सदस्य आकाश यादव, बसंत यादव, प्रतिनिधि दयाशंकर यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 1 अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाएंगे शिक्षक व कर्मी, काली पट्टी बांधकर करेंगे काम
कट्टा खोंसकर अपराध करने जा रहा कुख्यात गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं 9 मुकदमे >>