इंद्रदेव व पवनदेव भी नहीं रोक सके बच्चों का उत्साह, वेद इंटरनेशनल स्कूल के 10वें स्थापना दिवस पर देशभर से जुटे दिग्गज





सैदपुर। क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना के 10 साल पूर्ण होने पर स्कूल में अमरत्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर बतौर मुख्य अतिथि सिक्किम राज्य के अपर मुख्य सचिव मुकुंद लाल श्रीवास्तव व राजस्थान राज्यपाल के प्रमुख विशेष अधिकारी गोविंद राम जायसवाल सहित कई दिग्गजों का जमावड़ा लगा। कार्यक्रम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक, प्रेरणास्पद व मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की। कार्यक्रमों में विशेष आकर्षण गणेश वंदना, भक्ति गीत, देशभक्ति गीत, प्रहसन, भाव नृत्य आदि थे। नर्सरी के विद्यार्थियों में दिव्यांशु, अनिकेत, पार्थ, अपर्णा आदि ने ‘जंगल जंगल पता चला है’ गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। वहीं एलकेजी के छात्रों में ऐस्वी, अदिति, अनमोल, अर्णव, अंश, आराध्या, आयांश, आदित्य आदि ने सामाजिक संदेश देते हुए ‘स्कूल चलें हम’ गीत पर भाव विभोर कर देने वाला नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से अतिथियों, दर्शकों और अभिभावकों से जमकर वाहवाही लूटी। अपने सामाजिक सरोकारों के संकल्पों को दोहराते हुए विद्यालय के छात्रों ने कूड़ा निस्तारण पर बेहद शानदार संदेशात्मक नृत्य ‘गाड़ी वाला आया’ कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को खड़े होकर तालियां बजाने पर विवश कर दिया। इस दौरान स्कूल से पास करके जा चुके छात्रों की उपलब्धियों को दिखाता हुआ वीडियो प्रसारित किया गया। जिसमें उनमें से कोई मर्चेंट नेवी में शामिल हो चुका था तो कोई डॉक्टर, इंजीनियर व अन्य विभागों में पदों पर तैनात थे। उन बच्चों ने अपने वीडियो बनाकर अन्य बच्चों को प्रेरित करने की बातें कहीं। जिसे देखकर लोगों ने सराहना की। इसके बाद सुप्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास द्वारा विद्यालय को दिए गए शुभकामना संदेश का प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में गंगा अवतरण, नारी शक्ति, शिक्षा का महत्व, कौव्वाली, वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई, कृष्ण सुदामा मित्रता पर आधारित नाटक आदि प्रस्तुत किया गया। इस दौरान भारी आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई लेकिन अभिभावकों व बच्चों के हौसले को नहीं तोड़ सकी। कार्यक्रम भारी बारिश के बावजूद प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में ताइक्वांडो, बॉक्सिंग आदि के खिलाड़ियों ने शैडो प्रैक्टिस स्किल, स्पीड पैडिंग, स्पेयरिंग आदि का शानदार प्रदर्शन कर सभी को दांतों तले उंगली दबाने को विवश कर दिया। इसके बाद प्रबंधक निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने स्कूल की 10 सालों की उपलब्धियों को लोगों के सामने प्रस्तुत किया और उपलब्धियों का पूरा श्रेय अभिभावकों, छात्रों और स्कूल के कर्मचारियों को दिया। इस मौके पर एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल, ईओ आशुतोष त्रिपाठी, लेखपाल धीरेंद्र सिंह, विनीत जायसवाल, गोपेश पांडेय, अमित सिंह, रितेश मिश्र, शैलेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, अभय कुमार आदि रहे। आभार प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यहां दर्शन पूजन करने से काल को भी टाल देती हैं इस स्थान की देवियां, बेहद अद्भुत हैं प्रतिमाएं
जब जिलाधिकारी ने सड़कों पर चलाई स्कूटी.......... >>