प्रधानों व हेडमास्टरों की हुई बैठक, ऑपरेशन कायाकल्प के अधूरे कार्यों को हर हाल में 31 मार्च पूरा करने का निर्देश





सादात/भीमापार। सादात ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों व हेडमास्टरों की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने तथा अधूरे कार्यो की समीक्षा की गयी। खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पांडेय ने शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों में संचालित आपरेशन कायाकल्प योजना के 19 मानकों पर चर्चा करते हुए अधूरे पड़े कार्यो को हर हाल में 31 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि शिक्षा क्षेत्र सादात अन्तर्गत अनेक विद्यालयों में निर्धारित 19 पैरामीटर के सापेक्ष अब तक काफी काम कराया जाना शेष है। खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि जिस विद्यालय में कम्पोजिट ग्रान्ट 50 हजार रुपए से अधिक आया है, वहां के प्रधानाध्यापक कम्पोजिट ग्रान्ट से बालक व बालिका मूत्रालयों के निर्माण कराएं। जिस विद्यालय में 50 हजार रूपये कम्पोजिट ग्रान्ट है, वहां के प्रधानाध्यापक शौचालय और मूत्रालय का सौन्दर्यीकरण करायेंगे। इसके अलावा और सब कार्य पंचायत विभाग द्वारा कराया जायेगा। इस अवसर पर एडीओ पंचायत अनुज यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेश यादव, सन्तोष सिंह, संजय कश्यप, पंकज यादव, राजेश यादव, राजेश राम, डा. अनिल राय, गुड्डू राम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्राम प्रधान संगठन के दोबारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने रविन्द्र राय, अतिरिक्त में बनाए गए उत्तर प्रदेश के प्रभारी
हैरतअंगेज : किशोरी को बनारस शहर घुमाने का लालच देकर 5 नाबालिगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, अपराध छिपाने को सैकड़ों फीट नीचे नदी में फेंका >>