धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव, नन्हें बच्चों ने दिखाया अपना हुनर





सादात। क्षेत्र के चैनपुरवा स्थित जेडी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जहां स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक व प्रेरणादायी कार्यक्रम पेश कर लोगों को तालियां बजाने को विवश कर दिया। इस दौरान अर्चना, दीपिका, सोनाली, अदिति, रिया, उन्नति, श्रेया, गौरी, प्रज्ञा, शिवांगी, संध्या आदि बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नाटक, प्रहसन, हास्य व्यंग्य और डीजे की धुन पर अनेक देशभक्ति गीत, गुजराती गरबा नृत्य, धोबी नृत्य, कठपुतली डांस और संस्कार युक्त प्रहसन आदि प्रस्तुत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पीसीएस सतिराम यादव ने मां सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने बच्चों से कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई कर अपने विद्यालय, समाज व राष्ट्र की प्रगति में सरहनीय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट करने के साथ ही प्रबंधक डा. विजय बहादुर यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर प्रिंसिपल राकेश सिन्हा, जवाहर यादव, रामधनी यादव, बंधन यादव, रविन्द्र यादव, संजय, प्रमोद यादव, स्नेहलता, बृजेश शुक्ला, खुशी जायसवाल, मनोज यादव, पिंकी, सायमा, किरण, अमन आदि मौजूद रहे। संचालन संयुक्त रूप से विवेक जायसवाल व शैलेश कुमार ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक तरफ होलिका में लगेगी आग तो दूसरी तरफ शब-ए-बरात पर कब्रगाह में रोशन होंगे चिराग
श्रीरामलीला कमेटी ने सैदपुर में निकाली भव्य शिव बारात, छतों से होती रही पुष्पवर्षा, लोगों ने लिया आशीर्वाद >>