होलिका व होली का संशय खत्म, सैदपुर में इस दिन मनाई जाएगी होली





सैदपुर। होलिका व होली के आयोजन को लेकर संदिग्ध त्योहारों के बाबत ऐतिहासिक मां काली मन्दिर के प्रधान पुजारी सूर्यकांत मिश्र ने स्पष्ट किया है। बताया कि होली वाराणसी में 7 मार्च को व अन्य स्थानों पर 8 मार्च को मनाई जाएगी। बताया कि पंचांग में धर्मसिन्धु के अनुसार होलिका दहन को भद्रा लग रहा है। ऐसे में 6-7 मार्च यानी मंगलवार की रात 12 बजकर 23 मिनट से रात 1 बजकर 35 मिनट तक होलिका दहन किया जाएगा। इसके बाद 8 मार्च को होली मनाई जाएगी। बताया कि वाराणसी में ये होली 7 मार्च को ही मनाई जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुख्तार अंसारी के परिवार के इंटर कॉलेज पर चला बुलडोजर, पूर्व सहयोगी के मकान को भी कराया गया ध्वस्त, सरकारी कार्यालय हुआ खाली
सैदपुर के युवक की बैंगलोर में ट्रेन से गिरकर हुई मौत, होली की छुट्टी में आ रहा था घर >>