बद्रीनाथ महाराज की 19वीं पुण्यतिथि पर हुआ 7 दिवसीय आयोजन, वृहद भंडारे में उमड़े श्रद्धालु





नंदगंज। क्षेत्र के कुसुम्हींकला स्थित श्री राधेश्वर महादेव मठ पर दिवंगत महंत बद्रीनाथ महाराज की 19वीं पुण्यतिथि पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन शुक्रवार को किया गया। समापन के मौके पर वृहद भंडारे का आयोजन किया हुआ। जिसमें आसपास कई गांवों से भक्त जुटे और प्रसाद लिया। शाम होने के बाद भी आसपास के भक्तों का प्रसाद लेने के लिए मठ में आना जारी रहा। मंदिर के महंत बबलू गिरी महाराज ने बताया कि दिवंगत महंत बद्रीनाथ की 19वीं पुण्यतिथि पर ये भागवत कथा 18 से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी। आज इस कार्यक्रम में वृहद भंडारा था, जिसमें हजारों भक्तों ने दिवंगत महंत के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर महंत निलेश्वरानंद, जूना अखाड़ा के महंत नारदानंद, स्वामी अंजनीदास महाराज सहित अन्य साधु-संत मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर के शुभम को सामाजिक विज्ञान में टॉप करने पर राज्यपाल ने दिया स्वर्ण पदक, कर रहा यूपीएससी की तैयारी
27 फरवरी को युवाओं को सैदपुर में मिलेगा रोजगार, दुबई से लगायत सउदी अरब में भी मिलेगी नौकरी >>