रूड़की में द्वितीय अखिल भारतीय कार्यक्रम में सैदपुर की प्रीति सिंह को मिला टीचर्स आईकॉन अवार्ड





भीमापार। बेसिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एसआरजी प्रीति सिंह को ‘उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा’ के तत्वावधान में रूड़की में आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह में टीचर्स आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनके अलावा देश भर से आये करीब 125 शिक्षकों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मेयर गौरव अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि राज्य संसाधन केंद्र उत्तराखंड की पूर्व निदेशक डॉ प्रिया जाडू व एससीईआरटी के सहायक निदेशक कृष्णानन्द विल्जवाड़ मौजूद रहे। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत एसआरजी प्रीति सिंह सैदपुर के कम्पोजिट विद्यालय परतापीपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। इनके नवाचार व गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य की खासी चर्चा है। इस अवार्ड के मिलने के बाद लोगों ने उन्हें बधाईयां दीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर के तीरंदाजों का मथुरा में जलवा, 4 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन, जाएंगे गुजरात
गाजीपुर पीजी कॉलेज की 3 छात्राओं ने रोशन किया जिले का नाम, टॉप करने पर तीनों को राज्यपाल देंगी गोल्ड मेडल >>