चौमुखनाथ धाम में हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन, दूर-दूर से आए पहलवानों ने दिखाएं दांव पेंच





देवकली। क्षेत्र के धुआर्जुन स्थित बाबा चौमुखनाथ धाम में महाशिवरात्रि के मौके पर दूसरे दिन आयोजित कुश्ती दंगल का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेलाल यादव ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। जिसमें विराट करमपुर ने जगदीश जंगीपुर व पंकज बिरनो ने श्यामजीत जंगीपुर को हरा दिया। ये मुकाबले पूरे दंगल में आकर्षण का केन्द्र बने रहे। इसके अलावा दिवाकर तालीसा ने अविनाश रसूलपुर, कन्हैया धरवां ने अविनाश टड़ियांव, प्रेम कुसुम्हीं खुर्द ने मनोज पनिक्सां, सूरज धरवां ने सत्येंद्र जंगीपुर, सुनील हंसराजपुर ने शुभम पनिक्सां, रमजान हंसराजपुर ने रघुवीर तियरां व मोनू पनिक्सां ने बृजेश धरवां को पटखनी देकर जीत हासिल की। आशुतोष भितरी व प्रियांशु पनिक्सां, अजीत पनिक्सां व छोटू भितरी, रामाशीष धरवां व अमन करमपुर, अभिषेक छपरा व शैलेन्द्र करमपुर, अनिल हंसराजपुर व विशाल करमपुर की कुश्ती बराबरी पर छूटी। कुश्ती दंगल में बेचन राय ने बैजनाथ पहलवान खुटवां, सुधीर पाण्डेय ने महेन्द्र पहलवान पनिक्सां, विनोद राय ने धीरज पहलवान धुवार्जुन, मुकेश राम ने रामकरन पहलवान बिरनो, नमन राजभर ने वीरेन्द्र प्रधान खोजनपुर, दिनेश राजभर ने कलपू पहलवान विशुनपुर कलां, राजू राजभर ने रामजी पहलवान धुवार्जुन, प्रभात राय ने हरेन्द्र पहलवान बलिया का अंगवस्त्रम् व माल्यापर्ण करके स्वागत किया गया। इस मौके पर देवनाथ कुशवाहा, रामअवध यादव आदि रहे। आयोजक पंकज राय व सुधीर पाण्डेय ने आभार ज्ञापित किया। एसआई कमला प्रसाद मय फोर्स मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के गांव से इस विभाग का सौतेलापन रवैया, जानलेवा तार के चलते जा सकती है कई जानें
सादात में सोमवार को होगा मां दुर्गा-काली मंदिर का भव्य वार्षिक श्रृंगारोत्सव, होंगे कई आयोजन >>