गंगा संरक्षण के लिए घाट पर हुआ आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक





वाराणसी। सामाजिक संस्था खुला आसमान व गंगा टास्क फोर्स ने रविदास घाट पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां लोगों को गंगा की सफाई को लेकर जागरूक किया गया। भारतीय सेना के 137 सीईटीएफ 39-जीआर जिसे गंगा टास्क फोर्स के नाम से जाना जाता है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे के तहत बीते 3 सालों से गंगा को निर्मल बनाने के लिए ये बटालियन प्रयासरत है। लोगों को जागरूक करते हुए सूबेदार फूलचंद खेदर ने कहा कि गंगा नदी में कचरे न फेकें। कहा कि गंगा नदी भारतीय संस्कृति और सभ्यता का सिंबल है। लोगों को गंगा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि गंगा नदी में पूजन आदि सामग्री फेंकने की बजाय उसे नदी किनारे ही गड्ढा खोदकर दबा दें। ताकि वो कंपोस्ट के रूप में तैयार हो सके। इस मौके पर पार्षद रविन्द्र सिंह, रोली सिंह, दीक्षा सिंह, रजत मिश्र, सौरभ कुमार, शिवपूजन, नीरज कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लालसा इंटरनेशनल स्कूल में 10वीं व 12वीं के बच्चों का हुआ भव्य फेयरवेल, प्रबंधक ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं
क्रिकेट प्रतियोगिता का आम आदमी पार्टी के नेता ने किया उद्घाटन >>