ब्लॉक मुख्यालय का मनरेगा मजदूरों ने किया घेराव, प्रधान व प्रधान पति पर लगाए गम्भीर आरोप





सैदपुर। नगर के ब्लॉक मुख्यालय का जमीन सन्दल गांव के मनरेगा मजदूरों ने घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया और ग्राम प्रधान तथा प्रधान पति पर गम्भीर आरोप लगाया। जमीन सन्दल गांव के 50 से अधिक महिला व पुरुष मनरेगा मजदूर ब्लॉक पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। कहा कि गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा मनरेगा मजदूरों को पोखरे की खुदाई का काम दिया गया था। लेकिन प्रधान माधुरी देवी व उनके पति ने मौके पर जाकर मजदूरों को धमकाते हुए काम रुकवा दिया। जिसके बाद मजदूर पत्रक लेकर ब्लॉक पर पहुंचे, इसके बाद ब्लॉक का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। पत्रक देने के लिए जाने पर मौके पर बीडीओ नहीं मिले। जिस पर मजदूरों ने कहा कि हमारा अगला पड़ाव जिलाधिकारी कार्यालय होगा। हम उनसे फरियाद करेंगे और वहां भी न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री तक जाएंगे। कहा कि हम मजदूर रोज मेहनत करके कमाते हैं, तब जाकर दो वक्त की रोटी मिलती है। लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा दबंगई के दम पर हमारा काम छीन लिया गया है। इस मौके पर शांति, सुनीता, पार्वती, मीना, मीरा, राहुल, बदामी, शमी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ऐसा शातिर तस्कर, टमाटर बेचने की आड़ में कर रहा था व्हिस्की की तस्करी, करीब 700 लीटर शराब संग गिरफ्तार
अज्ञात हाल में दो रिहायशी मड़ईयों में लगी आग में जिंदा जली दो गायें, गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख >>