10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई, लोगों ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना





सादात। क्षेत्र के मरदापुर स्थित डॉ. एस. नाथ इंटर कालेज में 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय के खुशवंत गुप्ता, अल्का कुशवाहा, ज्योति यादव, वैभव, समन्वय कृष्ण, नमन, प्रांजल, खुशी आदि छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रेरणादायी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थितजनों की वाहवाही लूटने का काम किया। बतौर मुख्य अतिथि सिद्धार्थ राय ने विद्यार्थियों को उनकी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम और अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में धैर्य, लगन एवं मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही देश के भावी कर्णधार हैं, जिन्हें शिक्षित व संस्कारित बनाना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। विशिष्ट अतिथि समता कालेज के प्रबंधक सभाजीत यादव ने शिक्षा का महत्व बताने के साथ ही बच्चों को प्रेरक प्रसंग सुनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। संचालन कर रहे सुदामा विश्वकर्मा ने कहा कि वाकई में विदाई का पल दुखदाई होता है, लेकिन मैं आप सब को विद्यालय से विदा तो नहीं कर रहा हूं, पर आप सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल हो इस बात को ध्यान में रखते हुए विदाई दी जा रही है। कहा कि आप सभी अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा दें और अच्छा रिजल्ट बनाएं, यही मेरी शुभकामना है। इस मौके पर प्रधानाचार्य वाचस्पति, वीरेन्द्र चौहान, अमृतेश अजय, शैलेष शर्मा, अंगद शर्मा, रामधनी शर्मा, वीरेन्द्र कुमार, अरविंद गुप्ता, दिलीप जायसवाल, काशी कुशवाहा, अजय कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डा. कमलेश यादव ने व आभार प्रबंधक अजय प्रताप ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिस ने पॉक्सो के आरोपी को किया गिरफ्तार
रेलवे का काम करा रहे ठेकेदार को मनबढ़ों ने पीटकर किया घायल, 5 नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर >>