जखनियां में सफल रही साप्ताहिक बंदी, सभी सरकारी कार्यालय व संस्थान खुले लेकिन बंद रहे बाजार, चाय-पानी के लिए परेशान हुए लोग





जखनियां। जिलाधिकारी के आदेश के बाद जखनियां बाजार में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी पूरी तरह से सफल रही। इस दौरान बाजार की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं। सिर्फ मेडिकल स्टोर आदि की बेहद जरूरी दुकानें ही खुली रहीं। इस दौरान स्टेशन पर आए यात्रियों को किसी भी सामान की खरीद के लिए परेशान होना पड़ा। वहीं इस दौरान आमजन ने मांग किया कि साप्ताहिक बंदी में जनहित के लिए आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जाएं। जिसमें चाय, मिठाई, सब्जी, दूध आदि की दुकानें हों। ताकि आमजन को इससे नुकसान न हो। तहसील आए लोगों ने कहा कि शुक्रवार के दिन सरकारी कार्यालय, बैंक, एलआईसी, तहसील, ब्लाक आदि सभी कार्यालय खुले रहते हैं। ऐसे में बाहर से आए लोगों को जरूरी चीजों की किल्लत काफी परेशान कर रही है। उन्होंने बंदी के दौरान इन दुकानों को खोले जाने की मांग की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर-आजमगढ़ सीमा पर बसे घटारो में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाल ने लगाई चौपाल
बिहार व यूपी में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो भाईयों समेत 4 कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, 4 असलहे बरामद >>