सैदपुर सीएचसी में ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव व नितेश सिंह ने किया हेल्थ एटीएम का उद्घाटन, मिनटों में होगी सैकड़ों जांच





सैदपुर। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ब्लॉक मुख्यालय द्वारा हेल्थ एटीएम लगवाई गई। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव व सपा के युवा नेता नितेश सिंह भोनू ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात मशीन से कई लोगों की जांच की गई। ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि ये मशीन करीब 3 लाख की लागत से लगाई गई है। इस मशीन से महज कुछ मिनटों के अंदर लोगों के सैकड़ों तरह की जांच निःशुल्क हो सकती है। बताया कि इससे पूरे शरीर की जांच की जा सकती है। इसके चलते आमजन को काफी सहूलियत होगी और अब उन्हें महंगी जांचों को कराने के लिए निजी पैथालॉजी में जाकर अपनी जेब नहीं खाली करनी होगी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम, अधीक्षक डॉ. एसके सिंह, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. अभय गुप्ता, डॉ. प्रकाश पांडेय, एलटी भुआल प्रजापति, रजनीश पांडेय, गौरव कुमार, महताब खां, एक्सरे टेक्निशियन रामप्रवेश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विधायक के सरकारी गनर की हत्या कर कार्बाइन लूटने वाले वाले कुख्यात ने कार्बाइन से मध्य प्रदेश में व्यापारी को मारी गोली, आम जनता ने कुख्यात को पकड़ा
सहकारी क्रय विक्रय समिति पर हुई प्रबंध समिति की बैठक, खाद व्यवसाय शुरू करने आदि पर हुई चर्चा >>