गांजे के दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 48 किलो गांजा व स्कॉर्पियो बरामद





खानपुर। गाजीपुर की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने खानपुर थानाक्षेत्र के खरौना स्थित गोमती नदी पुल के पास से गांजे के दो अंतरराज्यीय तस्करों को करीब 4 लाख कीमत की 48 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। इसके अलावा उनके पास से एक स्कॉर्पियो भी बरामद हुई। सूचना के आधार पर टीम ने पुल के पास से चेकिंग की और एक संदिग्ध काली स्कॉर्पियो को रोका। तलाशी में अंदर से दो बंधे हुए बड़े पैकेट मिले। खोलने पर उसमें से गांजा मिला। जो 2-2 किलो के पैकेट थे। इसके बाद उसमें मौजूद दोनों तस्करों को थाने लाए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राघव सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी सीतापट्टी करंडा व वर्तमान पता पीर नगर कालोनी गाजीपुर और हर्षदीप सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी उघरनपुर करंडा बताया। उन्होंने बताया कि वो उड़ीसा से कम कीमत पर गांजा लाते हैं और यहां लाकर 2-2 किलो के पैकेट में पैककर अधिक कीमत पर बेच देते हैं। कहा कि आज भी ये गांजा वाराणसी ले जाया जा रहा था। इसके पूर्व ही गिरफ्तार हो गए। इसके बाद दोनों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली पहुंचने पर पूर्व विधायक ने किया स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा का भव्य स्वागत
नशे की बड़ी खेप बरामद, 8 पीएम ब्रांड की 40 पेटी शराब लदी स्कॉर्पियो भागने में पुलिया से पलटी, तस्कर फरार >>