पूर्व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में लोगों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात, जिले के सभी बूथों पर मनी भारत रत्न की जयंती





सादात। क्षेत्र के सादात नगर स्थित बूथ पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सुनने का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। उनके साथ कार्यकर्ताओं ने मन की बात का सजीव प्रसारण सुना। इस मौके पर दिनेश सिंह, गुलाब पांडेय, कुंदन सिंह, कैलाश राजभर, अश्वनी बरनवाल, सुभाष पासवान, प्रदीप गोंड, राजू, प्रदीप राय, राजू अली, नुरूद्दीन, गोलू अंसारी आदि लोग रहे।

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लगातार 96वीं तथा 2022 के अंतिम कड़ी के प्रसारण को जिले के सभी बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों संग सुना। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश राय, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकान्त शर्मा आदि ने बूथों पर कार्यक्रम सुना। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< व्यापार मंडल की स्थापना के 50 वर्ष पूरे, स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शहीदों को किया गया नमन
सेना के जेसीओ ने अपनी तरफ से गरीबों में बंटवाया कंबल, गरीबों के चेहरे पर आई मुस्कान >>