जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने इंटर कॉलेज में किया 10 लाख के सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण





नंदगंज। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण जारी है। इसी क्रम में बाजार स्थित शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बने सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह ने किया। कहा कि जनपद की बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति के लिए हम प्रयत्नशील हैं और जमीनी स्तर पर कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने शहीदों की याद में बने इस विद्यालय को विद्या मंदिर बताते हुए कहा कि मंदिर में कोई मुख्य अतिथि नहीं होता बल्कि भक्त होता है। जिपं सदस्य सुनील यादव के प्रस्ताव पर छात्र-छात्राओं को और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सामुदायिक शौचालय, सोलर एनर्जी से चालित सबमर्सिबल द्वारा पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। इस मौके पर मुन्ना सिंह, प्रबंधक सुनील सिंह, प्रधानाचार्य उदयराज, भानुप्रताप, बुलबुल सिंह, रामसेवक जायसवाल, संतोष जायसवाल, नवीन जायसवाल, मयंक जायसवाल, उमाकांत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पंचतत्व में विलीन हुए बीएसएफ जवान, बिलखते हुए बड़े पुत्र ने दी मुखाग्नि
रंग ला रही फाइलेरिया सपोर्ट ग्रुप की पहल, मरीजों की कहानियां सुन फाइलेरिया से जागरूक हो रहे लोग >>