तो क्या राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में जारी कर दी अधिसूचना? देखें मैसेज -





गाजीपुर। ‘आगामी निकाय चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आखिरकार अधिसूचना जारी कर दी और 9 जनवरी से इसके चुनाव शुरू होंगे, जिन्हें 3 चरण में कराया जाएगा। पहला चरण 9 जनवरी, दूसरा 13 जनवरी व तीसरा चरण 17 जनवरी को कराकर 21 जनवरी को मतगणना करके परिणाम जारी किया जाएगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश दिया है।’ ठहरिए! ये कोई चुनावी अधिसूचना नहीं, बल्कि चुनाव की सरगर्मी में अपनी रोटी सेंकने वाले किसी अराजक तत्व द्वारा फैलाया जा रहा एक फर्जी मैसेज है और इसे आमजन के साथ ही खास व प्रबुद्ध वर्ग भी सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड करने में संकोच नहीं कर रहा है। मंगलवार को यानी 20 दिसंबर को ओबीसी आरक्षण के बाबत कोर्ट में सुनवाई होनी थी। जिस पर सुनवाई करते हुए फैसला भी सुरक्षित रख लिया गया और 21 दिसंबर को फैसला आएगा। लेकिन आरक्षण आने के पूर्व ही किसी अराजक तत्व ने प्रदेश में चुनावी अधिसूचना जारी करने को लेकर एक ऐसा विस्तृत आदेशपत्रनुमा मैसेज तैयार किया, जिसे देखकर एकबारगी हर कोई सोचेगा कि ये चुनाव आयोग ने ही जारी किया है। मैसेज काफी लंबा था, जिसका एक छोटा सा अंश ही ऊपर दिया गया है। यहां तक कि किस चरण में कहां चुनाव होंगे, इसके बारे में भी जानकारी दी गई थी। जिसके बाद मैसेज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। चुनावी चकल्लस का काफी समय से इंतजार कर रहे लोगों को भी एक मसाला मिल गया और तत्काल एक दूसरे के मोबाइलों में इसे हैंडओवर किया जाने लगा। हालांकि कुछ समझदार लोग भी रहे, जो तत्काल विभागों में, अधिकारियों आदि को फोन कर इस मैसेज की पुष्टि करते दिख रहे थे। बहरहाल, ये स्पष्ट रहा कि अगर कोर्ट आज ही फैसला भी सुना देता तो भी इतनी जल्दी आरक्षण देकर तत्काल अधिसूचना आदि नहीं जारी की जा सकती थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोली मारने का आरोपी बदमाश तमंचे संग गिरफ्तार, गया जेल
अनियंत्रित स्कूटी ठेले से टकराई, ठेला चालक समेत स्कूटी पर सवार तीन युवक घायल, एक रेफर >>