दूसरे दिन हुई डीएलएड परीक्षा में गायब हुए 1535 परीक्षार्थी, विज्ञान ने फंसाया तो गणित ने सवालों में अटकाया





सैदपुर। डीएलएड के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा जिले के 16 केंद्रों पर हो रही है। परीक्षा की शुचिता व नकल विहीन परीक्षा के लिए डायट प्राचार्य उदयभान व जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी लगातार सचल दल के रूप में सभी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में डायट प्राचार्य ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जमानियां, एमएएच इंटर कॉलेज गाजीपुर, डीएवी इंटर कॉलेज गाजीपुर, इंटर कॉलेज बेटाबर आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने नकलविहीन परीक्षा व कड़ाई देखकर प्रसन्नता जाहिर की। वहीं परीक्षा में लगातार दूसरे दिन भी परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति बनी रही। परीक्षा केंद्रों से निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित और विज्ञान के पेपर थोड़े कठिन थे। कन्ट्रोल रूम प्रभारी व प्रवक्ता निधि ने बताया कि प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा हुई। जिसमें कुल 6288 छात्र पंजीकृत थे। उनमें से 5807 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, शेष 481 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में गणित की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत 6288 में 5711 उपस्थित रहे और 577 ने परीक्षा छोड़ी। तीसरी पाली में सामाजिक अध्ययन की परीक्षा में 5811 उपस्थित रहे और 477 ने परीक्षा छोड़ी। इस दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार, राकेश यादव, राजवंत सिंह, आलोक तिवारी, हरिओम यादव, डॉ गौरव, डॉ अनामिका, डॉ अर्चना, डॉ शाजिया, डॉ मंजर कमाल, डॉ सर्वेश, शिव पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ठंड में हुआ इजाफा तो यात्रियों की सहूलियत के लिए स्टेशन के बाहर जलवाया गया अलाव
गोली मारने का आरोपी बदमाश तमंचे संग गिरफ्तार, गया जेल >>