दो पालियों में सकुशल बीत गई नैट की परीक्षा, प्रश्न पत्रों में मिली गड़बड़ी से बच्चों समेत शिक्षक भी हुए भ्रमित





भीमापार। जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में सोमवार को निपुण असेसमेंट टेस्ट का आयोजन दो पालियों में किया गया। परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। शासन द्वारा निपुण भारत मिशन योजना के तहत कक्षा एक से आठ तक सभी परिषदीय विद्यार्थियों के लिए निपुण असेसमेंट टेस्ट परीक्षा दो पालियों मे आयोजित की गई थी। पहली पाली में कक्षा एक से तीन तक के, जबकि दूसरी पाली में कक्षा चार से आठ तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा के दौरान अन्य स्कूलों और दूसरे विभागों से नियुक्त पर्यवेक्षकों की तैनाती केंद्रों पर की गई थी। परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र में भी गड़बड़ी देखने को मिली। शिक्षा क्षेत्र सादात में कुल 146 परिषदीय विद्यालय हैं। जिसमें 100 प्राथमिक, 22 उच्च प्राथमिक व 24 कंपोजिट विद्यालय हैं। जिनमें लगभग 24 हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। इन बच्चों की निपुणता की जांच के लिए सभी विद्यालयों में सोमवार की सुबह 9ः30 बजे से 2ः30 बजे तक दो पालियों मे परीक्षा हुई। कक्षा पांच और आठ के प्रश्न पत्र में कुछ त्रुटियां भी देखने को मिली। कक्षा पांच के प्रश्न पत्र में प्रश्न संख्या एक के लिए दिए गए चार में दो विकल्प सही थे। जिससे बच्चे सही मार्क करने के लिए भ्रमित हुए। वहीं कक्षा आठ के प्रश्न पत्र में प्रश्न संख्या पांच के चारो विकल्प गलत दिए गए थे। जिसके चलते बच्चों एवं शिक्षकों मे असमंजस की स्थिति बनी रही। लोग फोन कर एक दूसरे शिक्षकों से इसके के बारे में पूछते नजर आए। वहीं बच्चों को जो प्रश्नपत्र और उत्तर हल करने के लिए ओएमआर शीट दी गई थी वह भी कई विद्यालयों में कम संख्या में दी गई थी। जिसे अध्यापकों द्वारा फोटो स्टेट कराकर परीक्षा सम्पन्न कराई गई। ओएमआर शीट हल करने के बाद उसे स्कैन करके लोड करना था, लेकिन नेटवर्क सही ढ़ंग से काम नहीं कर रहा था। जिसके चलते देर शाम तक शिक्षक ओएमआर शीट अपलोड करने के लिए जूझते रहे। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पान्डेय ने बताया कि नियुक्त पर्यवेक्षकों की देख रेख मे सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराई गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्कूल का ताला तोड़कर दो सिलिंडर समेत एमडीएम के खाद्यान्न गायब, टोंटी व अन्य सामानों को तोड़ा
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की दर्दनाक मौत के बाद मचा कोहराम >>