जल्द ही डिजिटल होगा बाल विकास व पुष्टाहार विभाग, सहयोग एप से होगा काम, दिया गया प्रशिक्षण





ग़ाज़ीपुर। अब तक मैनुअल तरीके से अपने कार्यों को अंजाम देने वाले बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को अब शासन द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके तहत कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सहयोग ऐप की लांचिंग भी की गई थी। जिसमें सीडीपीओ और मुख्य सेविका के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों और आंगनबाड़ियों को एक साथ जोड़ कर सहयोगात्मक रुख अपनाते हुए विभाग में सुधार के प्राथमिकता को लेकर कार्य करने की पहल की गई है। जिसके तहत मंगलवार को वन स्टॉप सेंटर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीडीपीओ राजेश सिंह, मंडलीय कोऑर्डिनेटर अंजनी राय और यूपीटीएसयू बुद्धदेव ने सीडीपीओ और मुख्य सेविका को प्रशिक्षण दिया। डीपीओ दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लांच किये गए ऐप के माध्यम से सहयोगात्मक पर्यवेक्षण एवं सहयोग के लिए 2 बैच में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिसमें 5 और 6 दिसंबर को एक बैच और 8 व 9 दिसंबर को दूसरे बैच का प्रशिक्षण देकर इस ऐप के बारे में पूरे ब्लॉक के मुख्य सेविका और सीडीपीओ को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले जो निरीक्षण कागजों पर होते थे, अब वो निरीक्षण ऐप पर होंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में सीडीपीओ और मुख्य सेविका को किस तरह से कार्य करना है, इस बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके बाद सीडीपीओ अपने परियोजना के मुख्य सेविका को और मुख्य सेविका अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ियों को इस ऐप के माध्यम से जोड़ेंगी। मासिक भ्रमण की तैयारी का कार्यक्रम भी तय करेंगी। जिसके बाद सीडीपीओ और सुपरवाइजर केंद्रों पर जाकर सहयोगात्मक परीक्षण करेंगी। प्रशिक्षण में सैदपुर, सदर, शहर, मोहम्मदाबाद, जमानियां, करंडा, कासिमाबाद व भदौरा की सभी सीडीपीओ और मुख्य सेविका के साथ ही भदौरा के बीओसी अमजद खान व बाराचंवर के बीओसी विवेक सिंह मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< थानाध्यक्ष से मिलकर क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष ने सौंपा पत्रक, दी थाना घेरने की चेतावनी
मऊ में होगा 56वां प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता, हिस्सा लेने के लिए 8 दिसंबर को देवचंदपुर में किया जाएगा चयन >>