5 माह से भूखमरी के कगार पर हैं जल निगम के कर्मी, बकाए की मांग के साथ दी चेतावनी





देवकली। स्थानीय जल निगम के कर्मचारियों को बीते पांच माह से वेतन न मिलने से उनके सामने भूखमरी की समस्या सिर उठाने लगी है। उनके लिए जीविकोपार्जन समेत बच्चों की फीस, दैनिक आवश्यकता की पूर्ति करना भी मुश्किल हो गया है। उत्तर प्रदेश कर्मचारी महासंघ गाजीपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष व संयुक्त परिषद के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि बीते 5 माह से बकाया वेतन न मिलने से हम भूखमरी के कगार पर हैं। हर विभाग में सातवां वेतनमान लागू होकर मिल रहा है, वहीं हम जल निगमकर्मी सातवें वेतनमान से वंचित हैं। कहा कि सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। कहा कि सभी एरियर बाकी हैं। मांग किया कि पेंशन, वेतन, अन्य बकाया भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से किया जाय। अगर जल्द ही हमारी मांगें पूरी नही हुईं तो कर्मचारी धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा नेता की दादी का निधन
शुरू हुआ 48वां मानस सम्मेलन, भोपाल से आईं साध्वी का संगीतमय प्रवचन सुनकर भक्तिरस में झूमे श्रद्धालु >>