निकाय चुनाव की मतदाता सूची से कई मतदाता गायब, एसडीएम से मिलकर सौंपा पत्रक, की शिकायत





गाजीपुर। नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजने के बाद मतदाता सूची में गड़बड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं। जिसके बाद गाजीपुर में छात्रनेता दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में नगर के वार्ड 6 के निवासियों ने एसडीएम से मुलाकात की और पत्रक सौंपा। आरोप लगाया कि सूची को मनमाने व गलत ढंग से तैयार किया गया है। हम यहां पर रहते हैं और हमारा नाम ही सूची में नहीं हैं। उन्होंने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की मांग एसडीएम प्रतिभा मिश्रा से की। दीपक उपाध्याय ने बताया कि मतदाता सूची में सैकड़ों ऐसे मतदाता हैं, जिनके नाम सूची से काट दिए गए हैं। जबकि वो पिछले चुनावों में वोटर लिस्ट में थे और उन्होंने मतदान भी किया था। लेकिन अब सूची से नाम कट जाने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इसके अलावा कई ऐसे युवा हैं, जो अबकी बार 18 की उम्र में आए हैं और उन्होंने आवेदन किया था, लेकिन उनके नाम नहीं बढ़ाए गए। जिसके चलते वो मतदान से वंचित रह जाएंगे। जिस पर एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया। इस मौके पर राघवेन्द्र चौबे, शशांक उपाध्याय, अभिषेक राय, गोपाल यादव, अजय यादव, जासू राय, परनामराम यादव, कृष्णा यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो सालों से टूटी पीएचसी की पानी टंकी व पाइपों को बीडीसी प्रतिनिधि ने बदलवाया
गर्भवती का जरूर कराएं नियमित टीकाकरण व नियमित जांच, जागरूकता के लिए हुई बैठक >>