जखनियां : आज तक नहीं चलीं कोरोना के नाम रोकी गई प्रमुख ट्रेनें, डीआरएम व जम्मू के एलजी को भेजा गया पत्रक





जखनियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर हुए अधूरे कार्यों व चौरीचौरा सहित प्रमुख मेल ट्रेनों के ठहराव नहीं होने को लेकर तहसील विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार को डीआरएम व जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल को संबोधित पत्रक सौंपा। कहा कि कोरोना काल के पूर्व चल रही जिन मेल ट्रेनों का ठहराव जखनियां रेलवे स्टेशन पर होता था, उसे बंद कर दिया गया। अब कोरोना की सामान्य स्थिति होने के बाद भी चौरीचौरा जैसी प्रमुख मेल ट्रेन का ठहराव बहाल नहीं किया गया। जिससे क्षेत्रीय जनता को काफी परेशानी हो रही है। कहा कि चौरीचौरा मेल ट्रेन इस रेलमार्ग की प्रमुख ट्रेन है। जिससे कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर तक लोगों को जाने में काफी सुविधा थी। इस मेल ट्रेन का ठहराव पूर्व रेल राज्य मंत्री द्वारा जनहित में स्वीकृत कराया गया था। बताया कि यहां तहसील मुख्यालय समेत दो-दो सिद्धपीठ हैं। आस्था से जुड़े होने के चलते यहां सैकड़ों लोग प्रतिदिन दर्शन पूजन के लिए आते हैं। क्षेत्र में दर्जनों महाविद्यालय, इंटर कॉलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। ये क्षेत्र मऊ, आजमगढ़ आदि जनपदों से जुड़ा क्षेत्र है। जहां पर सैकड़ों लोग यहां से महानगरों को जाते हैं। परंतु मेल ट्रेन का ठहराव नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती है। कहा कि पूर्व में स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन का दर्जा देकर समुचित सुविधाएं दिलाने का भरोसा दिया गया। लेकिन कोरोना काल के नाम पर सभी बातों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में सर्वानंद चौबे, अरुण कुमार लाल, अमित पांडे, मनोज राम, सुरेंद्र सिंह, रिंकू पांडे, मिंटू पांडे, मोहन राजभर, सुरेंद्र सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बीच सड़क भरभराकर गिरने लगीं लाखों मछलियां, जुटे ग्रामीणों ने दिखाई मानवता
अवैध तमंचे संग शातिर गैंगस्टर गिरफ्तार >>