सीएम तक पहुंची प्रधानाध्यापक व सफाईकर्मियों की लापरवाही, समाजसेवी पर नाराजगी दिखा रहा प्रबंधन





दुल्लहपुर। क्षेत्र के धामूपुर स्थित वीर अब्दुल हमीद के गांव के कंपोजिट विद्यालय के शौचालय की स्थिति पूरी तरह से बदहाल है। जिसके बाबत शौचालय में गंदगी तथा शौचालय में पानी ना आने की समस्या देखकर समाजसेवी अनिकेत चौहान ने सीएम पोर्टल पर मामले की शिकायत की। जिसके बाद हड़कंप मच गया। दूसरे दिन भोर में ही 3 सफाई कर्मी पहुंचे और पूरे विद्यालय के शौचालय सहित सभी जगहों की साफ सफाई की। समाजसेवी ने बताया कि गांव के ही कुछ बच्चों ने बताया कि वो शौच के लिए स्कूल से बाहर जाते हैं। कारण पूछने पर कहा कि विद्यालय में बने शौचालय में काफी गंदगी रहती है तथा पानी भी नहीं आता है। इसके चलते हम लोगों को विद्यालय के बाहर सड़क पार करके जाना पड़ता है। अनिकेत चौहान ने सबसे पहले इसकी शिकायत सफाई कर्मियों से की लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। जिसके बाद प्रधानाध्यापक से भी शिकायत की गई। इसके बावजूद कुछ नहीं हुआ तो सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई। इधर शिकायत के बाद अपने कर्म से भी लापरवाह प्रधानाध्यापक तथा सफाईकर्मी शिकायतकर्ता से काफी नाराज थे। समाजसेवी ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक ने शिकायत करने से मना भी किया था। कहा कि अगर स्कूल का शौचालय ही साफ नहीं होगा तो बच्चों को बाहर जाना ही होगा। ऐसे में उनके साथ किसी भी तरह की घटना घट सकती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फावड़ा खरीदकर घर जा रहे अधेड़ को बदमाशों ने तमंचे की मुठिया से किया घायल, चेन छीन हुए फरार
एकल विद्यालय ने कराया भजन संध्या व विचार गोष्ठी का आयोजन, कई राज्यों व जनपदों से पहुंचे कलाकार >>