पुलिस की मामूली सी चूक और स्याह हो गया एक सम्मानित व्यवसायी का सम्मान





सैदपुर। पुलिस की मामूली सी चूक के चलते एक सम्मानित व्यवसायी का सम्मान पूरी तरह से धूमिल हो गया है। जिसके बाद व्यवसायी ने अब इस मामले में बेहद नाराजगी जताते हुए पुलिस की कार्यशैली पर असंतोष जताया है और डीजीपी तक मामले की शिकायत की बात कही है। नगर निवासी सूर्यांश जायसवाल टाइल्स मार्बल आदि के बड़े व्यवसायी हैं। बीते दिनों किसी व्यवसायिक मामले में उनके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ था। मामला छोटा समझकर वो न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुए तो उनके खिलाफ वारंट जारी हो गया। इसी मामले में पुलिस उन्हें थाने ले गई। उनकी तस्वीर खींची गई। इसी दौरान गुरूवार को ही एक अपहरण के मामले में एक आरोप को भी पुलिस थाने ले गई थी और उसे भी जेल भेजा था। अब हुआ ये कि एसपी के मीडिया सेल ग्रुप में अपहरण के मामले में व्यवसायी सूर्यांश की तस्वीर के साथ अपहरण में जेल गए व्यक्ति की खबर को डाल दिया गया। जिसे देखते ही देखते जिले भर के मीडियाकर्मियों ने सूर्यांश की तस्वीर को अपहरण के मामले में गिरफ्तार व्यक्ति के खबर के मामले में लगाकर भेज दिया। इस घटना के बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अंबरीश सिंह ने एसपी से वार्ता कर पूरा मामला बताया तो मीडिया सेल ग्रुप में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए एक मैजेस डाला गया कि फोटो गलत प्रेषित हो गई है। सूर्यांश ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि मेरे मान सम्मान की पूरी तरह से धज्जियां उड़ा दी गई हैं। कहा कि मेरा नाम एक अपहरणकर्ता के तौर पर पूरे जिले के कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रहा है। कहा कि ये मेरे साथ पुलिस ने बेहद गलत किया है। कहा कि इसके लिए उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फिरोजाबाद में खराब खाने का वीडियो शेयर करने वाले सिपाही ने अब गाजीपुर पुलिस लाइन के ‘गंदे शौचालय व मेस’ का वीडियो किया वायरल, लीपापोती में जुटी पुलिस
बेहद सादगी व साधारण ढंग से जीवन व्यतीत करता है शिखर पर बैठे दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार का परिवार >>