यूपी हाफेड निदेशक के घर पहुंचे यूपी पीसीएफ के उपसभापति, भव्य स्वागत के बाद अधिकारियों को दिया निर्देश





सैदपुर। क्षेत्र के परसनी निवासी यूपी हाफेड के निदेशक संजय सिंह के आवास पर तय प्रोटोकॉल के अनुसार यूपी पीसीएफ के उपसभापति रमाशंकर जायसवाल का आगमन हुआ। इस दौरान वहां पर संजय सिंह के नेतृत्व में उपसभापति का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के लिए ग्रामीण समेत किसान भी जुटे हुए थे। माल्यार्पण के पश्चात उपसभापति ने सभी से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परसनी स्थित पीसीएफ के धान खरीद केंद्र को सुचारू रूप से चलाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही निर्देश दिया कि जिले में पीसीएफ जिन सोसाइटी पर खाद की आपूर्ति करती है, सभी पर समय से खाद पहुंचाए, ताकि किसानों को किसी तरह की समस्या न हो। इसके पश्चात उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बता दें कि उपसभापति गाजीपुर स्थित पीसीएफ के कार्यालयों का निरीक्षण करने के लिए जिले में आए थे। इस मौके पर वाराणसी मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक, चंदौली, वाराणसी व गाजीपुर पीसीएफ के जिला प्रबंधक समेत सहकार भारती के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह, महामंत्री प्रिंस कुशवाहा, राजदेव सिंह, गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन ब्रह्मदेव सिंह, अभय सिंह, तहसीलदार सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पटाखों की अस्थाई दुकानों का निरीक्षण करने आरटीआई मैदान पहुंचे एसपी, दुकानदारों को दिया सख्त निर्देश
4 दिन से लापता मासूम की नाले में लावारिस हाल में मिली लाश, सनसनी >>