तीन बार टलने के बाद जिले के कुख्यात गैंगस्टर की 1 करोड़ 1 लाख की संपत्ति कुर्क, मां व पत्नी के नाम से खरीदी थी जमीनें





खानपुर। थानाक्षेत्र के मधुबन निवासी जिले के कुख्यात गैंगेस्टर विकास यादव विक्की की एक करोड़ एक लाख 60 हजार की अचल संपत्ति को आखिरकार कुर्क कर दिया गया। इसके बाद मुनादी कराई गई। गांव निवासी गैंगस्टर विकास यादव ने अपनी मां तारा देवी पत्नी रमेश यादव व पत्नी नन्दिनी देवी के नाम से कई अचल संपत्तियां खरीदी थीं, जिन्हें आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों से अर्जित धन से खरीदा गया था। तीन बार तक लगातार टलने के बाद आखिरकार मंगलवार को एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी गांव में पहुंचे और विकास की मां तारा देवी और पत्नी नंदिनी के नाम से खरीदी गई अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया। विकास ने पत्नी नंदिनी के नाम से अनौनी में 16 लाख 20 हजार और मां तारा देवी के नाम से मधुबन गांव में 85 लाख 40 हजार की अचल संपत्ति खरीदी थी। कुर्की की कार्यवाही के दौरान क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण समेत खानपुर थानाध्यक्ष संजय मिश्र रहे। किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में महिला व पुरूष पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। कुर्की के दौरान एसओ ने मुनादी करके सभी को जानकारी दी, इसके बाद वहां सरकारी बोर्ड लगाया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बैंक मैनेजर की हत्या के बाद जेल से आया बाहर, मुकदमा लड़ने के लिए बैंक मित्र को लूट लिया, दो अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार
निराश हो चुके बच्चों के जीवन की दिशा बदल रहा है आरबीएसके, निःशुल्क सर्जरी तक की है व्यवस्था >>