हत्या की आशंका के बाद पुलिस ने गंगा नदी में जाल फेंककर निकलवाया शव, सनसनी





मुहम्मदाबाद। भांवरकोल थानाक्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासिनी महिला के शव को पुलिस ने परिजनों की तहरीर के बाद गंगा नदी से जाल डलवाकर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान घाट पर लोगों की भीड़ लगी रही। बीते दिनों गांव निवासिनी गुड्डन पत्नी स्व. नीरज की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने शव का जलप्रवाह कर दिया था। इस मामले में मृतका के बलिया स्थित मेडरा कलां निवासी पिता सुरेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर देकर कहा कि सोमवार को उनकी बेटी की मौत हो गई थी। बताया कि गुड्डन के पति के बड़े भाई ने फोनकर बताया था कि गुड्डन ने फांसी लगा ली है। घर पहुंचने पर झूठ बोला कि उसे दवा के लिए ले जाया गया है। जिसके बाद पुलिस ने सूचना पाकर पूछताछ की और पता चलने पर शव को नदी से बाहर निकलवाकर पीएम को भेजा। इस मामले में मृतका के पिता ने सास व ससुर समेत 8 पर हत्या का व गांव के ही 5 के खिलाफ शव को गंगा नदी में फेंकने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दिया है। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। मृतका 3 बच्चे छोड़ गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैम-मैम बच्चों के चिह्नांकन सहित पोर्टल पर पंजीकरण व प्रबंधन के बारे में दिया प्रशिक्षण, स्वस्थ होंगे बच्चे
ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर मिनी बैंक संचालक से लूटे 80 हजार >>