जीआरपी की सफलता, नशे के अंतरप्रांतीय सौदागरों का भंडाफोड़, प्रतिबंधित सिरप की 380 शीशी संग दो धराए





दिलदारनगर। स्थानीय जीआरपी को बडी सफलता मिली है। जीआरपी कर्मियों ने नशे के अंतरप्रांतीय सौदागरों का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को भारी मात्रा में नशीले सिरप के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। जीआरपी चौकी प्रभारी स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे, तभी बैग लिए हुए दो संदिग्धों को देखा। पुलिस को देख वो सरकने लगे तो उन्होंने उन्हें रोका। जिसके बाद वो भागने लगे तो साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। उनके बैग की तलाशी में उनमें से प्रतिबंधित नशीले सिरप फैंसीडील की 380 शीशियां बरामद हुईं। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पश्चिम बंगाल के मालदा जनपद स्थित कालिया चक थानाक्षेत्र के मोनपुरा निवासी रूबेल शेख व वहीं के मालदा के ही मोहब्बतपुर निवासी मासिद अली बताया। बताया कि वो वाराणसी से इस सिरप को खरीदकर बंगाल जा रहे थे, वहां पर इसे बेचते हैं। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में हेकां नसीरूद्दीन आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक कलयुगी मामा ऐसा भी, सगी बहन की कोख सूनी करने को काट दिया 7 साल के भांजे का गला, मचा कोहराम
error >>