जिपं चुनाव : 1116 में 25 के पर्चे हुए खारिज, भारी संख्या में प्रत्याशियों के होने से बेहद खर्चीला चुनाव होने की उम्मीद





गाजीपुर। पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले गाजीपुर में चुनाव के लिए प्रत्याशियों की अनंतिम घोषणा बुधवार को करते हुए सभी को प्रतीक चिह्न भी आवंटित कर दिए गए। इसी क्रम में बुधवार को जिले के 67 वार्डों पर होने वाले जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 1116 में से 25 प्रत्याशियों का नामांकन अवैध घोषित करते हुए उनके पर्चे खारिज कर दिए गए। जिसके बाद अब जिले में 67 पद पर 1091 प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों से आमने सामने होंगे। भारी संख्या में प्रत्याशियों के होने से अबकी चुनाव न सिर्फ काफी खर्चीला माना जा रहा है, बल्कि चुनावों को काफी रोचक भी माना जा रहा है। जिपं चुनाव में जिले की कुछ सीटें एकदम हॉट सीट बन चुकी हैं, जिन पर जीतने वाले सीधे अध्यक्ष पद के लिए दावा ठोकेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना की दूसरी लहर ने लील लिया शिक्षा जगत का नायाब रत्न, पूर्व प्रधानाचार्य के निधन से शोक
रफ्तार का कहर : अनियंत्रित कार ने दो बाइकों को रौंदा, दुधमुंही के पिता की दर्दनाक मौत, अधेड़ की हालत गंभीर >>